नयी दिल्ली : वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने कहा है कि अगले दो-तीन साल में सब्सिडी का बोझ काफी कम हो जायेगा. मायाराम के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतें घटने से सरकार जल्द ही डीजल पर सब्सिडी खत्म कर सकती है.इसके बाद डीजल के दाम भी पेट्रोल की तरह बाजार भाव पर तय होंगे. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट कैश बेनिफिट फिर से शुरू होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.