अरविंद सुब्रमण्यम होंगे मोदी के चीफ इकोनोमिक एडवाइजर?
नयी दिल्ली: कई विकासशील और विश्व पटल पर उभरते देशों की अर्थव्यवस्था की अच्छी जानकारी रखने वाले अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम वित्त मंत्रालय के नये मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाये जा सकते हैं.वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कयास लगाये जा रहे हैं कि नये मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अरविंद सुब्रमण्यम का नाम लगभग […]
नयी दिल्ली: कई विकासशील और विश्व पटल पर उभरते देशों की अर्थव्यवस्था की अच्छी जानकारी रखने वाले अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम वित्त मंत्रालय के नये मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाये जा सकते हैं.वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कयास लगाये जा रहे हैं कि नये मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अरविंद सुब्रमण्यम का नाम लगभग तय है.
बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सुब्रमण्यम स्वामी का साक्षात्कार भी लिया है. पिछली सरकारों में सचिवों का एक पैनल आर्थिक सलाहकार का साक्षात्कार लेता था, जो इस सरकार में स्वयं वित्त मंत्री ने ली है. साथ ही वित्त मंत्रालय में भी सुब्रमण्यम के नाम पर कोई पेंच नहीं है. जल्द ही मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति सुब्रमण्यम के नाम की घोषणा करने वाली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.