बाजार में तेजी जारी, निफ्टी 7,900 के पार, सेसेंक्स 59 अंक मजबूत
मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आज भी जारी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 59 अंक से अधिक बढत के साथ 26,419.55 अंक पर बंद हुआ वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी मजबूत होकर 7,900 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक का वृद्धि पर बयान तथा […]
मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आज भी जारी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 59 अंक से अधिक बढत के साथ 26,419.55 अंक पर बंद हुआ वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी मजबूत होकर 7,900 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया.
कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक का वृद्धि पर बयान तथा वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली जारी रहने से बाजार में मजबूती आयी.एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, विप्रो तथा सिप्ला में अच्छी तेजी आयी जबकि एचडीएफसी, आईटीसी, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एचयूएल तथा हीरो मोटो कार्प के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.
सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकडा से आईटी शेयरों में तेजी आयी. घरेलू आईटी कंपनियों के लिये अमेरिका सबसे बडा बाजार है.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22.10 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढत के साथ 7,913.20 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,929.05 अंक तक चला गया जो एक रिकार्ड है. इससे पहले, 20 अगस्त को 7,922.70 अंक तक गया था.
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी 59.44 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढत के साथ 26,419.55 अंक पर बंद हुआ जो 26,420.67 अंक के पूर्व रिकार्ड से थोडा ही कम हैं कारोबार के दौरान यह 26,508.27 अंक तक चला गया था.
सेंसेक्स कल 45.82 अंक मजबूत हुआ था. इस तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी इस सप्ताह 1.5 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब बाजार में मजबूती दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.