अगले साल से चलन में आयेंगे प्लास्टिक नोट

नयी दिल्ली:अगले साल तक प्लास्टिक से बने नोट बाजार में चलने लगेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है, ताकि जाली नोट की समस्या पर काबू पाया जा सके. खबरों के मुताबिक अगले साल इस तरह के प्लास्टिक से बने नोट जारी कर दिये जायेंगे, जिनमें बेहतर सिक्योरिटी फीचर होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 8:03 AM

नयी दिल्ली:अगले साल तक प्लास्टिक से बने नोट बाजार में चलने लगेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है, ताकि जाली नोट की समस्या पर काबू पाया जा सके. खबरों के मुताबिक अगले साल इस तरह के प्लास्टिक से बने नोट जारी कर दिये जायेंगे, जिनमें बेहतर सिक्योरिटी फीचर होंगे.

रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में भी कहा है कि करेंसी नोट ज्यादा समय तक प्रचलन में रहें और उनकी लाइफ ज्यादा हों, बैंक ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है. बैंक ने जनवरी में प्लास्टिक नोट छापने के लिए एक टेंडर जारी किया था. इन नोटों को पहले पांच शहरों में जारी किया जायेगा. ये हैं- कोच्चि, मैसूर, जयपुर, भुवनेश्वर और शिमला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version