लाहौर : भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने सोमवार को यहां दूसरे दौर की जल वार्ता की, जिसमें वर्ष 1960 की सिंधु जल संधि के तहत विवादित विषयों पर चर्चा की गयी. पाकिस्तान के सिंधू जल संधि आयुक्त आसिफ बेग मिर्जा ने पाकिस्तान का जबकि के वोहरा ने भारत के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
मिर्जा ने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्षिक औपचारिक बातचीत रविवार को शुरू हुई और यह 27 अगस्त तक चलेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने किशनगंगा बांध के निर्माण पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे भारत द्वारा सिंधु जल संधि का खुला उल्लंघन बताया. भारत द्वारा चिनाब नदी पर प्रस्तावित चार अन्य बांध भी संधि का उल्लंघन हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.