नवंबर में होगा भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन
नयी दिल्ली : भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन नवंबर में यहां होगा. इसमें 800 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. इसका आयोजन विश्व आर्थिक मंच सीआइआइ के साथ करेंगे. यह चार नवंबर से शुरू होकर छह नवंबर तक चलेगा. विश्व आर्थिक मंच ने सोमवार को एक बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन में […]
नयी दिल्ली : भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन नवंबर में यहां होगा. इसमें 800 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. इसका आयोजन विश्व आर्थिक मंच सीआइआइ के साथ करेंगे. यह चार नवंबर से शुरू होकर छह नवंबर तक चलेगा.
विश्व आर्थिक मंच ने सोमवार को एक बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन में 800 से अधिक प्रतिनिध भाग लेंगे. इसका मुख्य विषय ‘नयी शुरुआत के लिए सार्वजनिक-निजी सहयोग को पुनर्परिभाषित करना’ है. इसमें शोभना भरतिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एतिहाद एयरवेज के अध्यक्ष जेम्स होगान आदि शामिल होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.