रिकार्ड उंचाई से 105 अंक कमजोर हुआ सेंसेक्स
नयी दिल्ली : आज शुरआती कारोबार में सेंसेक्स 105 अंक कमजोर हो गया. एशियाई बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरआती कारोबार में अपनी रिकार्ड उंचाई से 105 अंक कमजोर हो गया. बंबई शेयर […]
नयी दिल्ली : आज शुरआती कारोबार में सेंसेक्स 105 अंक कमजोर हो गया. एशियाई बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरआती कारोबार में अपनी रिकार्ड उंचाई से 105 अंक कमजोर हो गया.
बंबई शेयर बाजार के सूचकांक बीएससी-30 कल के कारोबारी सत्र में 26,437.02 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर बंद हुआ था, जो आज के शुरआती कारोबार में 105.19 अंक अथवा 0.39 फीसद कमजोर होकर 26,331.83 अंक पर आ गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 16.40 अंक अथवा 0.21 फीसद गिरकर 7,889.90 अंक पर आ गया. निफ्टी कल 6.90 अंक अधिक 0.09 फीसद कमजोर होकर 7,906.30 अंक पर बंद हुआ था.
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से धातु, वाहन और बिजली क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से सूचकांक में गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.