अब नये ऐप ”रेलयात्री” पर मिलेगी भारतीय रेलवे की पूरी जानकारी
नयी दिल्ली: तकनीक प्लेटफार्म बनाने वाली कंपनी रेलयात्री डाट इन ने भारतीय रेल परिचालन, समय सारिणी, जीपीएस ट्रेन लोकेटर, पीएनआर स्थिति, सीट उपलब्धता जैसी अनेक विशेषताओं वाला मोबाइल ऐप रेलयात्री पेश किया है. कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस ऐप के माध्यम से किसी भी ट्रेन की आने-जाने की सूचना, यात्रा के दौरान खाना-पीना अथवा […]
नयी दिल्ली: तकनीक प्लेटफार्म बनाने वाली कंपनी रेलयात्री डाट इन ने भारतीय रेल परिचालन, समय सारिणी, जीपीएस ट्रेन लोकेटर, पीएनआर स्थिति, सीट उपलब्धता जैसी अनेक विशेषताओं वाला मोबाइल ऐप रेलयात्री पेश किया है. कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस ऐप के माध्यम से किसी भी ट्रेन की आने-जाने की सूचना, यात्रा के दौरान खाना-पीना अथवा रेलवे स्टेशन से कैब आदि की जानकारी ली जा सकती है.
कंपनी ने कैब की सुविधा के लिए विभिन्न वेंडर ट्रैवलखाना, ओलाकैब और ईजीकैब से समझौता किया है. इसके तहत ये वेंडर ऐप के माध्यम से आने वाली पूछताछ पर सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराएंगे. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उत्पाद अधिकारी मनीष राठी ने कहा, ‘यह ऐप रेल से संबंधित जानकारियों के लिए बहुत उपयुक्त है. इसके माध्यम से रेल यात्रा करने वाले रेलवे से संबंधित अथवा ठहरने व कैब आदि की जानकारी आसानी से मिल सकती है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.