दिनभर के उतार-चढाव के बाद सेंसेक्‍स में मामूली बढत,लेकिन 26000 के पार

मुंबई: उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली 6 अंक की बढत के साथ 26,442.81 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. स्वास्थ्य सेवा व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में लाभ दर्ज हुआ. नुकसान झेल रहे धातु शेयरों में भी कारोबार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 6:44 PM

मुंबई: उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली 6 अंक की बढत के साथ 26,442.81 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. स्वास्थ्य सेवा व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में लाभ दर्ज हुआ. नुकसान झेल रहे धातु शेयरों में भी कारोबार के अंत में सुधार देखा गया.

ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा गुरुवार को डेरिवेटिव खंड में मासिक निपटान से पहले सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार को मदद मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,349.87 अंक पर नीचे खुलने के बाद 26,314.89 अंक तक और नीचे गया. हालांकि, अंतिम दौर में चली लिवाली से यह शुरुआती नुकसान से उबरते हुए अंत में 5.79 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढत के साथ 26,442.81 अंक पर बंद हुआ.

कल सेंसेक्स 26,437.02 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्‍स ने 128 अंक की बढत दर्ज की है. हालांकि, नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी नए रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 1.55 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 7,904.75 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 7,862.45 से 7,915.45 अंक के दायरे में रहा.

कोयला ब्लॉक आवंटन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बाजार में नकारात्मक धारणा थी. हालांकि, बाद में टाटा स्टील, हिंडाल्को व सेसा स्टरलाइट जैसी धातु कंपनियों के शेयरों में सुधार हुआ. हालांकि, धातु क्षेत्र को दिये कर्ज को लेकर चिंता से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर कुछ दबाव में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version