Loading election data...

जीवीके-ओसिस के बीच 580 करोड रुपये का समझौता

हैदराबाद: जीवीके के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (मायल) ने आज हवाईअड्डे की 11.6 लाख वर्गफुट जमीन के वाणिज्य विकास का 580 करोड रुपये का ठेका ओसिस रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड को दिया. जीवीके ने यहां जारी बयान में कहा कि यह सौदा 10 साल में विभिन्न चरणों में हवाईअड्डे की 2.2 करोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2014 12:47 PM

हैदराबाद: जीवीके के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (मायल) ने आज हवाईअड्डे की 11.6 लाख वर्गफुट जमीन के वाणिज्य विकास का 580 करोड रुपये का ठेका ओसिस रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड को दिया. जीवीके ने यहां जारी बयान में कहा कि यह सौदा 10 साल में विभिन्न चरणों में हवाईअड्डे की 2.2 करोड वर्ग फुट जमीन के वाणिज्यिक विकास की प्रक्रिया का हिस्सा है.

यह सौदा करीब 106 करोड रुपये प्रति एकड की दर पर तय हुआ जो इस पूरे क्षेत्र के लिए कुल 580 करोड रुपये का ठहरता है. इसमें करीब 5,000 रुपये प्रति वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र भी शामिल है. ‘जीवीके स्‍काईसिटी’ नगर निर्माण योजना का हिस्सा है जो मुंबई को नई पहचान देगा.

जीवीके स्‍काईसिटी में आलीशान से लेकर मंझोले स्तर के और कम किराए के होटल, बेहतरीन सेवाओं वाले फ्लैट, सम्मेलन केंद्र, मनोरंजन केंद्र, बाजार, दफ्तर आदि होंगे. मायल के कार्यकारी अध्यक्ष जीवीके रेड्डी ने इस ठेके की घोषणा करते हुए कहा ‘हम जीवीके स्‍काईसिटी को ऐसा बनाना चाहते हैं कि जहां कारोबारी एवं मनोरंजन केंद्र के साथ-साथ वैश्विक सम्मेलन एवं आतिथ्य गंतव्य हों.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version