डीएलएफ को 630 करोड़ रुपये का जुर्माना
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की ओर से आज रियल इस्टेट के प्रमुख उद्यमी डीएलएफ को 630 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने डीएलएफ को निर्देश दिया कि उसकी अपील लंबित होने के दौरान जुर्माने की 630 करोड़ रुपये की राशि जमा करायी जाये. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कथित रुप से अनुचित […]
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की ओर से आज रियल इस्टेट के प्रमुख उद्यमी डीएलएफ को 630 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने डीएलएफ को निर्देश दिया कि उसकी अपील लंबित होने के दौरान जुर्माने की 630 करोड़ रुपये की राशि जमा करायी जाये. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कथित रुप से अनुचित व्यापारिक आचरण अपनाने के कारण डीएलएफ पर यह जुर्माना किया था.
शीर्ष अदालत ने कहा कि प्रतिस्पर्धा अपीली न्यायाधिकरण के 19 मई के आदेश के खिलाफ डीएलएफ की अपील लंबित होने के दौरान उसे तीन महीने के भीतर रजिस्टरी में यह रकम जमा करानी होगी. न्यायाधिकरण ने डीएलएफ पर 630 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले को बरकरार रखा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.