26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार: उडान जारी, सेंसेक्स व निफ्टी नए रिकार्ड पर

मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों की उडान का सिलसिला जारी है. पूंजी के प्रवाह के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 78 अंक बढकर 26,638.11 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला लगातार छठे दिन जारी रहा. यह लगातार सातवां महीना है जब सेंसेक्स बढत में रहा.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का […]

मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों की उडान का सिलसिला जारी है. पूंजी के प्रवाह के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 78 अंक बढकर 26,638.11 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला लगातार छठे दिन जारी रहा. यह लगातार सातवां महीना है जब सेंसेक्स बढत में रहा.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18 अंक चढकर 7,954.35 अंक के नए रिकार्ड पर पहुंच गया.
यूक्रेन में तनाव से कमजोर वैश्विक रुख के बीच मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार चढाव रहा. ब्रोकरों ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों से निवेशकों में उत्साह है. पूंजीगत सामान, रिफाइनरी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली. वहीं रीयल्टी, धातु व आईटी शेयरों में गिरावट आई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ऊंचा खुलने के बाद अंत में 77.96 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर 26,638.11 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 26,674.38 अंक भी छुआ. इसके साथ यह कल के रिकार्ड बंद स्तर 26,560.15 अंक को भी लांघ गया. लगातार छठे दिन सेंसेक्स लाभ में रहा. इन छह दिनों में सेंसेक्स में 324 अंक की बढत दर्ज हुई है.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.30 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर 7,954.35 अंक पर बंद हुआ. इसने कल दर्ज किए गए रिकार्ड स्तर 7,936.05 अंक को पार कर लिया.
कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 7,967.80 अंक भी छुआ.निवेशकों की निगाह कल आने वाले अप्रैल-जून तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर है. गणेश चतुर्थी पर कल बाजार बंद रहेगा. इस साल अभी तक सेंसेक्स व निफ्टी में 26 प्रतिशत की बढत दर्ज हुई है. जो वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है. सरकार द्वारा रेल क्षेत्र के उदार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अधिसूचित किए जाने के बाद रेलवे क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयर मांग में रहे. टेक्समैको रेल, टीटागढ वैगंस, कालिंदी रेल निर्माण के शेयरों में बढत दर्ज हुई.
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ”आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एलएंडटी तथा एचडीएफसी बैंक जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली.” अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के कल शुद्ध रुप से 290.18 करोड रपये के शेयर खरीदे। ज्यादातर एशियाई बाजारों में आज गिरावट रही. चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर व ताइवान के बाजारों में 0.08 से 0.71 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं दक्षिण कोरिया का बाजार 0.04 प्रतिशत चढ गया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे.
सेंसेक्स के 30 शंयरों में बढत रही, जबकि 12 में गिरावट दर्ज हुई. हीरो मोटोकार्प के शेयर मूल्य में बदलाव नहीं हुआ. भेल का शेयर 5.04 प्रतिशत, गेल 1.96 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.73 प्रतिशत, एलएंडटी 1.62 प्रतिशत, विप्रो 1.39 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.01 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 0.96 प्रतिशत व हिंद यूनिलीवर 0.91 प्रतिशत चढ गए. वहीं दूसरी ओर टाटा पावर 1.97 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.78 प्रतिशत, एसबीआई 1.70 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.18 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.10 प्रतिशत व इन्फोसिस 1.07 प्रतिशत टूट गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें