सिंडिकेट बैंक के बढ़ते कदम
मेरठ : देश में रोजगार के सीमित अवसर को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार सिंडिकेट बैंक द्वारा सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के समुचित अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के तकनीकी तथा रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है. इसी क्रम […]
मेरठ : देश में रोजगार के सीमित अवसर को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार सिंडिकेट बैंक द्वारा सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के समुचित अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के तकनीकी तथा रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है.
इसी क्रम में संस्थान ने बेरोजगार युवकों को 21 दिवसीय ‘बेसिक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी’ कार्यक्र म पूर्वक प्रशिक्षण दिया, जिसमें 21 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने अपने प्रशिक्षण से संबंधित बारीकियों को जाना और अपने व्यवसाय से संबंधित इकाइयों का भ्रमण कर उनके बारे में भी जाना. संस्थान के निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि संस्थान में मोटर वाइंडिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, एसी एवं फ्रिज, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, इनवर्टर रिपेयर व कंप्यूटर इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.