प्रधानमंत्री जनधन योजना बैंकों पर बोझ नहीं:जेटली
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री की जनधन योजना के बारे में कहा कि यह योजना बैंकों पर बोझ नहीं बनेगी. इस योजना के तहत बैंकों ने अब तक 2.14 करोड़ बचत खाते खोले हैं. जेटली ने कहा, ऐसी आशंकायें कि यह योजना बैंकों पर वित्तीय बोझ होगी, निराधार हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जनधन […]
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री की जनधन योजना के बारे में कहा कि यह योजना बैंकों पर बोझ नहीं बनेगी. इस योजना के तहत बैंकों ने अब तक 2.14 करोड़ बचत खाते खोले हैं.
जेटली ने कहा, ऐसी आशंकायें कि यह योजना बैंकों पर वित्तीय बोझ होगी, निराधार हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जनधन योजना अपने आप में बैंकों के लिये कारोबार बढायेंगी और इसमें काफी सुरक्षा उपाय भी किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये जाने वाले बीमा लाभ के लिये लागत ढांचे को अंतिम रुप दिया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.