सेंसेक्स रिकार्ड स्तर पर,निफ्टी 8,000 अंक के पार
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 26,812.69 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 8,000 अंक के पार पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिले जुले कारोबारी रुख से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा में सुधार आया. बंबई शेयर बाजार […]
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 26,812.69 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 8,000 अंक के पार पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिले जुले कारोबारी रुख से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा में सुधार आया.
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 इससे पहले 28 अगस्त को 26,674.38 अंक पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 174.58 अंक अथवा 0.65 फीसद बढ़कर 26,812.69 अंक के नये रिकार्ड स्तर पहुंच गया. पिछले छह सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 323.96 अंक की बढोतरी हुयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.