सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड उंचाई पर
मुंबई: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा. सेंसेक्स 81.53 अंक की बढ़त के साथ 26,949.08 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 20.95 अंक की बढ़त के साथ 8,048.65 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. ब्रोकरों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह की वजह से बाजार में […]
मुंबई: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा. सेंसेक्स 81.53 अंक की बढ़त के साथ 26,949.08 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 20.95 अंक की बढ़त के साथ 8,048.65 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया.
ब्रोकरों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह की वजह से बाजार में तेजी बनी हुई है. जीडीपी वृद्धि दर पहली तिमाही में ढाई साल के उच्च स्तर 5.7 प्रतिशत पर पहुंचने और चालू खाते का घाटा कम होकर जीडीपी के 1.7 प्रतिशत पर आने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.