19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुती सुजुकी सियाज की बुकिंग शुरु

नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मिड-साइज सेडान कार सियाज की बुकिंग शुरु कर दी है. बुकिंग के लिए कीमत 21 हजार रुपये है. कंपनी ने कहा कि सियाज 1400 सीसी के पेट्रोल और 1300 सीसी के डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है.कंपनी का दावा है कि यह […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मिड-साइज सेडान कार सियाज की बुकिंग शुरु कर दी है. बुकिंग के लिए कीमत 21 हजार रुपये है. कंपनी ने कहा कि सियाज 1400 सीसी के पेट्रोल और 1300 सीसी के डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है.कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर में 26.1 किलोमीटर चलेगी. पेट्रोल इंजन वर्जन 20.73 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी.

‘‘सियाज की वैश्विक स्तर पर पेशकश आगामी त्यौहारी सीजन में करने की योजना है.’’ सियाम की मुख्य प्रतिस्पर्धी होंडा सिटी और हुंदै की वरना होगी. होंडा सिटी की कीमत 7.19 लाख रुपये और 11.05 लाख रुपये के बीच है, जबकि हुंदै वरना की कीमत 7.39 लाख रुपये और 11.72 लाख रुपये के बीच है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें