जेट एयरवेज ने 500 रुपये के किराये की पेशकश की

मुंबई : बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट द्वारा घरेलू नेटवर्क पर 499 रुपये के किराये की पेशकश के एक दिन बाद अब जेट एयरवेज भी इस होड में शामिल हो गई है. एयरलाइन ने सीमित अवधि के लिए अपनी घरेलू उडानों पर इकनॉमी श्रेणी में 500 रुपये किराये की पेशकश की है. एयरलाइन की विज्ञप्ति में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 1:19 PM

मुंबई : बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट द्वारा घरेलू नेटवर्क पर 499 रुपये के किराये की पेशकश के एक दिन बाद अब जेट एयरवेज भी इस होड में शामिल हो गई है.

एयरलाइन ने सीमित अवधि के लिए अपनी घरेलू उडानों पर इकनॉमी श्रेणी में 500 रुपये किराये की पेशकश की है. एयरलाइन की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जेट एयरवेज का सांविधिक करों को अलग कर किराया 500 रुपये से शुरु होगा. एयरलाइन के घरेलू नेटवर्क पर यात्रियों को सभी गंतव्यों के लिए किराये में अच्छी खासी छूट दी जाएगी.’’

इस पेशकश के तहत हालांकि बुकिंग सिर्फ दो दिन होगी, जिसकी शुरआत कल से होगी. एयरलाइन ने कहा है कि इस पेशकश के तहत यात्रा की सुविधा 16 जनवरी, 2015 से ही मिलेगी. इसमें कहा गया है कि यह पेशकश एयरलाइन की घरेलू नेटवर्क पर सीधी उडानों के लिए ही वैध होगी और इसमें समूह बुकिंग शामिल नहीं होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version