तोक्यो : सुजुकी मोटर कारपोरेशन ने आज कहा कि वह गुजरात में कार संयंत्र 2017 तक पूरा करेगी.कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओसामु सुजुकी ने कहा, ‘‘कंपनी ने गुजरात का चयन अपने नए संयंत्र के लिए इसलिए किया क्योंकि उसके पास सडक व निर्बाध बिजली आपूर्ति का बेहतर बुनियादी ढांचा है.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान एक व्यापार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सुजुकी ने कहा, ‘‘हमने अपने गुजरात कारखाने की क्षमता का विस्तार करने का फैसला किया है.
यह 2017 में पूरा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में निवेश करने को लेकर खुश हैं. हमने गुजरात में बिजली की बेहतर स्थिति की वजह से उसका चयन किया है.’’ मोदी की सराहना करते हुए सुजुकी ने कहा, ‘‘मोदी ने बुनियादी ढांचे व बिजली पर ध्यान केंद्रित किया.
उन्होंने गुजरात को बिजली के मामले में एक अच्छा राज्य बना दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी मित्र हैं और हम उनके साथ संपर्क में रहना चाहेंगे.’’ सुजुकी की गुजरात परियोजना पूरी तरह परिचालन में आने के बाद उसकी कुल सालाना उत्पादन क्षमता 30 लाख इकाई की हो जाएगी. अभी उसकी अनुषंगी मारति सुजुकी इंडिया के गुडगांव व मानेसर कारखानों की उत्पादन क्षमता 15 लाख इकाई की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.