19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचडीएफसी को 50 हजार रुपये चुकाने के आदेश

नयी दिल्ली : उपभोक्ता मंच ने एचडीएफसी बैंक को आदेश दिया है कि वह अपने एक खाताधारी को 50 हजार रुपये का मुआवजा दे। बैंक ने उस कार्ड के उपयोग के लिए इस व्यक्ति के खाते से ‘‘गैर कानूनी’’ ढंग से धन काट लिया जो उसे सौंपा ही नहीं गया था. दक्षिण पश्चिम जिला उपभोक्ता […]

नयी दिल्ली : उपभोक्ता मंच ने एचडीएफसी बैंक को आदेश दिया है कि वह अपने एक खाताधारी को 50 हजार रुपये का मुआवजा दे। बैंक ने उस कार्ड के उपयोग के लिए इस व्यक्ति के खाते से ‘‘गैर कानूनी’’ ढंग से धन काट लिया जो उसे सौंपा ही नहीं गया था.

दक्षिण पश्चिम जिला उपभोक्ता विवाद निपटारा मंच ने ध्यान दिलाया कि हालांकि बैंक ने एक माह के बाद काटे गये धन को वापस लौटा दिया लेकिन इस अवधि के दौरान शिकायतकर्ता अपना धन उपायोग करने से वंचित रहा. मंच ने यह भी महसूस किया कि चूंकि बैंक सार्वजनिक धन के संरक्षक होते हैं, एचडीएफसी का यह कृत्य ‘‘बेहद आपत्तिजनक, गैरकानूनी और भर्त्सनायोग्य है.’’ शिकायतकर्ता इसके लिए उपयुक्त मुआवजा पाने के हकदार हैं.

इसके आदेश में कहा गया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि क्रेडिट कार्ड किसी गलत पते पर जारी और सौंपा गया. विरोधी पक्ष :एचडीएफसी: के पक्ष की ओर से गलती हुई प्रतीत होती है. शिकायतकर्ता को कोई नोटिस दिये बिना राशि वसूल कर ली गयी जो अनुचित है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें