9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बनाया फिर नया रिकार्ड, बढत के साथ बंद

मुंबई: शेयर बाजार में आज लगातार नौवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 121 अंक की बढत के साथ एक और नए रिकार्ड स्तर 27,139.94 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 31.55 अंक चढकर 8,114.60 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. सकारात्मक आर्थिक […]

मुंबई: शेयर बाजार में आज लगातार नौवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 121 अंक की बढत के साथ एक और नए रिकार्ड स्तर 27,139.94 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 31.55 अंक चढकर 8,114.60 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.

सकारात्मक आर्थिक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों का प्रवाह जारी रहने के बीच आईटी शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद दिन के नए उच्च स्तर 27,225.85 अंक को छू गया. लेकिन रिकार्ड स्तर पर मुनाफावसूली से सेंसेक्स का लाभ सिमट गया और यह अंत में 120.55 अंक यानी 0.45 प्रतिशत लाभ के साथ 27,139.94 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ.

पिछले 9 सत्रों में सेंसेक्स 825 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है. अमेरिका के बेहतर विनिर्माण व निर्माण अंकड़ों के बाद टीसीएस की अगुवाई में आईटी कंपनियों के शेयरों की चमक बढी. टीसीएस, इन्फोसिस व विप्रो के शेयरों में 2.45 से 3.4 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 लाभ व 15 ही नुकसान में रहे.

ब्रोकरों ने कहा कि चालू खाते के घाटे (कैड) में कमी, अप्रैल-जून तिमाही की वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर रहने व विदेशी कोषों के सतत प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आदि वजहों से बाजार में धारणा सकारात्मक बनी हुई है. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल शुद्ध रुप से 672.81 करोड रुपये के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें