नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कार ग्रेंड आई10 का ‘स्पोर्ट्ज’ संस्करण आज पेश किया. कंपनी ने यह पेशकश यह ग्रेंड आई10 की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए की है. कंपनी ने ग्रेंड आई10 सितंबर 2013 में पेश की थी. ग्रेंड स्पोर्ट्ज भी डीजल व पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध होगी.
डीजल संस्करण में 1100 सीसी का सीआईडीआई इंजन और पेट्रोल संस्करण में 1200 सीसी काप्पा इंजन लगा है. कंपनी के बयान के अनुसार एक साल में 1.1 लाख से अधिक ग्रेंड आई10 बिकी हैं. ग्रेंड स्पोर्ट्ज पेट्रोल की दिल्ली में कीमत 5.11 लाख रुपये और डीजल संस्करण की कीमत 5.98 लाख रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.