21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 9 दिन की तेजी के सिलसिले पर ब्रेक, निफ्टी 8,100 अंक से नीचे आया

मुंबई: निवेशकों की रीयल्टी, धातु, पूंजीगत सामान, आईटी व बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गया और 54 अंक के नुकसान के साथ 27,085.93 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स में पिछले 9 दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला टूट गया. […]

मुंबई: निवेशकों की रीयल्टी, धातु, पूंजीगत सामान, आईटी व बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गया और 54 अंक के नुकसान के साथ 27,085.93 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स में पिछले 9 दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला टूट गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय गिरकर 26,972.39 तक आ गया था.

हालांकि, बाद में विदेशी कोषों की भारी लिवाली से सेंसेक्स में नुकसान की कुछ भरपाई हुई और अंत में यह 54.01 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 27,085.93 अंक पर बंद हुआ. इस साल तेजी के सबसे लंबे यानी 9 दिन के सिलसिले के दौरान सेंसेक्स 825.65 अंक या 3.14 प्रतिशत चढा. कल सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 27,139.94 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 27,225.85 अंक भी छुआ था.

वहीं नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी 8,060.90 अंक तक नीचे जाने के बाद अंत में 18.65 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 8,095.95 अंक पर बंद हुआ. कल निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 8,114.60 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 8,141.90 अंक भी छुआ था. बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ”कमजोर वैश्विक रख व कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

इससे सभी क्षेत्रों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा.” रीयल्टी, धातु, पूंजीगत सामान तथा तेल एवं गैस खंड के शेयरों में बिकवाली का दबाव अधिक रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में भेल के शेयर में सबसे ज्यादा 4.44 प्रतिशत की गिरावट आई. हिंडाल्को का शेयर भी 3.40 प्रतिशत टूट गया.पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा कल डीएलएफ को गुडगांव में 350 एकड भूमि का आवंटन रद्द करने के फैसले के बाद कंपनी का शेयर 8.60 प्रतिशत तक टूट गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में 19 के शेयरों में नुकसान रहा, जबकि 11 लाभ के साथ बंद हुए. निर्माण व इंजीनियरिंग कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 17.60 प्रतिशत तक टूट गया. कंपनी की प्रवर्तक जेपी इन्फ्रा वेंचर्स ने खुले बाजार के जरिये बिक्री में 1.45 प्रतिशत हिस्सेदारी 62.40 करोड रुपये में बेच दी, जिससे कंपनी के शेयर में गिरावट आई. कमजोर रुख के उलट सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज आटो के शेयर में सबसे ज्यादा 3.25 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ.

एनटीपीसी, हीरो मोटोकार्प व एचडीएफसी के शेयरों में लाभ से बाजार की गिरावट कुछ कम हो सकी. रीयल्टी कंपनियों मसलन यूनिटेक, ओबेराय रीयल्टी, डीबी रीयल्टी, अनंत राज, एचडीआईएल, आईबी रीयल एस्टेट और गोदरेज प्रापर्टीज के शेयर में 2.69 से 6.25 प्रतिशत का नुकसान हुआ. बीएसई के रीयल्टी खंड के सूचकांक में सबसे ज्यादा 4.42 प्रतिशत की गिरावट आई. धातु में 1.50 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 1 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.53 प्रतिशत, पीएसयू में 0.51 प्रतिशत व बिजली में 0.49 प्रतिशत का नुकसान रहा.

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख व यूरोपीय बाजारों के नुकसान में कारोबार करने से भी यहां धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्‍स की जिन अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई उनमें टाटा स्टील 3.14 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.88 प्रतिशत, गेल इंडिया 1.60 प्रतिशत, टाटा पावर 0.83 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.71 प्रतिशत शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर बजाज आटो का शेयर 3.25 प्रतिशत चढ गया. एनटीपीसी में 1.93 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.83 प्रतिशत व एचडीएफसी में 1.51 प्रतिशत का लाभ रहा. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल शुद्ध रुप से 1,288.57 करोड रुपये के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें