मोटोरोला का नया मोटो जी, एक्स पेश किया, फ्लिकार्ट पर उपलब्ध होगा
नयी दिल्ली : सस्ते मोबाइल हैंडसेट को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित मोटोरोला मोबिलिटी ने अपना लोकप्रिय मोटो जी तथा मोटो एक्स की दूसरी पीढी भारत में आज पेश की जो कोई विशेषताओं से युक्त है. अमेरिकी कंपनी ने फरवरी से मोटो ई, जी तथा एक्स की 16 लाख इकाई बेची है. अब वह अपनी बिक्री […]
नयी दिल्ली : सस्ते मोबाइल हैंडसेट को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित मोटोरोला मोबिलिटी ने अपना लोकप्रिय मोटो जी तथा मोटो एक्स की दूसरी पीढी भारत में आज पेश की जो कोई विशेषताओं से युक्त है. अमेरिकी कंपनी ने फरवरी से मोटो ई, जी तथा एक्स की 16 लाख इकाई बेची है. अब वह अपनी बिक्री बढाने के मकसद से प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन बाजार में नये संस्करण को पेश कर रही है.
मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्पकार्ट के साथ गठजोड कर हमने कुछ महीने पहले मोटो जी पेश किया, उसके बाद मोटो एक्स तथा मोटो ई. इन सभी को शानदार प्रतिक्रिया मिला. अब हम नई विशेषताओं के साथ आकर्षक मूल्य पर नई पीढी पेश कर रहे हैं.’’ मोटो जी की कीमत 12,999 (16 जीबी) है जो पिछले संस्करण के मुकाबले 1,000 रूपये सस्ता है.
मोटो 360 स्मार्टवाच के साथ मोटोरोला मोटो एक्स लाएगी और इस महीने के अंत में उपलब्ध होगी. दोनों हैंडसेट की कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी.
मोटोरोला का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का दावा है. शोध कंपनी आईडीसी के अनुसार देश में 2013 में स्मार्टफोन की बिक्री तीन गुना बढकर 4.4 करोड से अधिक रही. वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही में भारत में 1.84 करोड स्मार्टफोन भारत में बिका. 29 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सैमसंग पहले स्थान पर तथा 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ माइक्रोमैक्स दूसरे स्थान पर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.