सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 59 अंक टूटकर 27026 पर

मुंबई: कमजोर वैश्विक रुख के बीच वित्तीय व वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से आज बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और ये लगातार दूसरे दिन नुकसान के साथ बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 59 अंक टूटकर 27,026.70 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 9:40 PM

मुंबई: कमजोर वैश्विक रुख के बीच वित्तीय व वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से आज बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और ये लगातार दूसरे दिन नुकसान के साथ बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 59 अंक टूटकर 27,026.70 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंक की गिरावट के साथ 8,086.85 अंक पर बंद हुआ.

एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकार्प, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, भेल व टाटा पावर जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बेहतर रुख में खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 27,178.80 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में यह एक समय गिरकर 27,000 अंक के स्तर से नीचे 26,920.56 अंक तक गिर गया था. अंत में सेंसेक्स 59.23 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,026.70 अंक पर बंद हुआ. कल गुरुवार को सेंसेक्स 54.01 अंक के नुकसान में रहा था.

सेंसेक्स में हालांकि, नुकसान रहा, लेकिन कुल मिलाकर बाजार का रुख सकारात्मक रहा. स्मॉलकैप व मिडकैप सूचकांकों का प्रदर्शन सेंसेक्स से अच्छा रहा और ये क्रमश: 1.25 प्रतिशत व 0.56 प्रतिशत के लाभ में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.10 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,086.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,049.85 से 8,122.70 अंक के दायरे में रहा.

कल निफ्टी 18.65 अंक गिरा था. कुल मिलाकर सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 388.59 अंक का लाभ रहा. यह लगातार चौथा हफ्ता है जबकि सेंसेक्स लाभ में रहा. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 1,697.74 करोड रुपये के शेयर खरीदे. यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा नए उपायों की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में आज गिरावट रही. अब निवेशकों की निगाह अमेरिका के रोजगार आंकड़ों पर है, जो शुक्रवार को ही आने हैं.

निर्माण व इंजीनियरिंग कंपनी जेपी एसोसिएट्स का शेयर 10 फीसद से अधिक टूट गया. कंपनी के प्रवर्तकों ने कुछ हिस्सेदारी बेच दी है. इन खबरों से उसके शेयर में गिरावट आई. पिछले दो दिन में कंपनी का शेयर 28 फीसद टूट चुका है. वेरासिटी ब्रोकिंग के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘स्थानीय बाजार मुनाफावसूली से नुकसान में रहे. हालांकि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुले थे, लेकिन बाद में इनमें गिरावट आई.’ चीन को छोडकर अन्य एशियाई बाजार 0.05 से 0.33 फीसद गिरावट में रहे. जर्मनी को छोडकर अन्य यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में व 13 लाभ में रहे. हीरो मोटोकार्प में 2.16 प्रतिशत, एचडीएफसी में 2.10 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.80 प्रतिशत, भेल में 1.50 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.46 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.27 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.18 प्रतिशत तथा भारती एयरटेल में 1.18 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर बजाज आटो का शेयर 1.46 प्रतिशत, एलएंडटी 1.27 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.12 प्रतिशत, एसबीआई 1.10 प्रतिशत, सिप्ला 1 प्रतिशत और सेसा स्टरलाइट 0.99 प्रतिशत के लाभ में रहे.

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में वाहन खंड में 0.65 प्रतिशत की गिरावट आई. एफएमसीजी वर्ग का सूचकांक 0.32 प्रतिशत व बैंकिंग 0.30 प्रतिशत टूटा. वहीं दूसरी तरफ रीयल्टी 1.15 प्रतिशत, पूंजीगत सामान 0.89 प्रतिशत, धातु 0.69 प्रतिशत तथा आईटी 0.51 प्रतिशत चढ गए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version