Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
स्पाइसजेट : 10 सितंबर तक 599 रूपए, 1999 रूपए के टिकट की घोषणा
नयी दिल्ली : स्पाइसजेट ने आज प्रतिस्पर्धी मूल किराए के दो नए स्लैब की पेशकश की है क्योंकि अन्य भारतीय विमानन कंपनियों ने पिछले कुछ दिनो में सस्ते टिकटों की बुकिंग की तारीख बढा दी है. स्पाइसजेट के मुताबिक अगले साल 16 जनवरी से 24 अक्तूबर के बीच यात्रा के लिए 10 सितंबर तक एकतरफ […]
नयी दिल्ली : स्पाइसजेट ने आज प्रतिस्पर्धी मूल किराए के दो नए स्लैब की पेशकश की है क्योंकि अन्य भारतीय विमानन कंपनियों ने पिछले कुछ दिनो में सस्ते टिकटों की बुकिंग की तारीख बढा दी है. स्पाइसजेट के मुताबिक अगले साल 16 जनवरी से 24 अक्तूबर के बीच यात्रा के लिए 10 सितंबर तक एकतरफ के लिए 599 रूपए के सस्ते टिकट और इस साल 7 अक्तूबर से 15 जनवरी 2015 के बीच की यात्रा के लिए 1,999 रूपए के टिकट की पेशकश की है.
कंपनी की 599 रूपए की पेशकश पर ईंधन अधिभार को छोडकर कर और अन्य शुल्क लागू होंगे लेकिन 1,999 रूपए की पेशकश में सभी तरह के कर शामिल होंगे. एयरलाइंस के सीईओ संजीव कपूर ने कहा, ‘‘इस साल बाजार वृद्धि और मांग बढाने के मामले में स्पाइसजेट सबसे आगे रहा है .. मांग प्रोत्साहन से सभी को फायदा होता है, एयरलाइंस कंपनियों को अधिक राजस्व मिलता है जबकि यात्रियों को सस्ता किराये का लाभ मिलता है और इसके साथ ही परिवहन उद्योग और अर्थव्यवस्था को इसका फायदा होता है.
एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो और गो एयर हाल में ऐसी कई तरह की विशेष पेशकश के साथ बाजार में उतरी हैं. यहां तक कि एयर कोस्टा और एयरएशिया जैसी नई एयरलाइंस भी उनके साथ प्रतिस्पर्धा में उतरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement