सैमसंग ने नोट 4 की बिक्री शुरु की जानिये कीमत

बर्लिन: कोरिया की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन नोट 4 की जर्मनी में बिक्री शुरु कर दी है. इसकी कीमत 699 यूरो (लगभग 56,000 रुपये) है. बर्लिन में कंपनी के ब्रांडेड आउटलेट पर सैमसंग के बिक्री प्रतिनिधि ने प्रेट्र से कहा, ‘‘सैमसंग नोट 4 की कीमत 699 यूरो है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 3:49 PM

बर्लिन: कोरिया की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन नोट 4 की जर्मनी में बिक्री शुरु कर दी है. इसकी कीमत 699 यूरो (लगभग 56,000 रुपये) है.

बर्लिन में कंपनी के ब्रांडेड आउटलेट पर सैमसंग के बिक्री प्रतिनिधि ने प्रेट्र से कहा, ‘‘सैमसंग नोट 4 की कीमत 699 यूरो है. इसमें कर भी शामिल हैं.’’ इस तरह नोट 4 सैमसंग का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो गया है. वैश्विक स्तर पर यह स्मार्टफोन अक्तूबर से उपलब्ध होगा. इसे विभिन्न देशों में चरणबद्ध तरीके से पेश किया जाएगा.
नोट 4 में 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा व 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. सैमसंग के प्रतिनिधि ने बताया कि नोट 4 में बिजली की खपत कम होती है. इसकी बैटरी पिछले माडल की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक चलती है. फोन में ऐसे फीचर्स हैं जिससे 50 प्रतिशत बैटरी सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version