12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्चे तेल में गिरावट से सेंसेक्‍स और निफ्टी में जबरदस्‍त उछाल

मुंबई : तेल कीमतों में गिरावट और वृद्धि को लेकर उम्मीद बढने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी आज नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स में जहां 293 अंक की तेजी आयी, वहीं निफ्टी ने 87 अंक की छलांग लगायी. शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया […]

मुंबई : तेल कीमतों में गिरावट और वृद्धि को लेकर उम्मीद बढने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी आज नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स में जहां 293 अंक की तेजी आयी, वहीं निफ्टी ने 87 अंक की छलांग लगायी. शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया भी मजबूत हुआ और यह 60.19 प्रति डालर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 27,354.99 अंक के दिन के रिकार्ड स्तर तक पहुंचा.

इससे पहले 3 सितंबर को सेंसेक्स ने 27,225.85 अंक का रिकार्ड स्तर छुआ था. अंत में सेंसेक्स 293.15 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर 27,319.85 अंक पर बंद हुआ. 3 सितंबर को सेंसेक्स 27,139.94 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था. इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 113.33 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट आयी थी. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 87.05 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढत के साथ 8,173.90 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.

3 सितंबर को निफ्टी 8,114.60 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने दिन का रिकार्ड स्तर 8,180.20 अंक भी छुआ. अमेरिका के रोजगार के कमजोर आंकड़ों से मांग को लेकर चिंता बढने के बीच रुस व यूक्रेन में संघर्षविराम से दोपहर के कारोबार में अक्तूबर महीने के ब्रेंट क्रूड में 46 सेंट की कमी आयी और यह 100.31 डालर प्रति बैरल पर आ गया. कच्चे तेल की कीमतों में कमी से भारत को अपने चालू खाते के घाटे में नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी.

भारत अपनी 80 फीसद तेल जरुरत आयात से पूरा करता है. शेयर बाजारों में विदेशी कोषों का प्रवाह जारी है. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पिछले सप्ताह 4,813.38 करोड रुपये के शेयर खरीदे. ज्यादातर क्षेत्र के शेयरों में लिवाली देखने को मिली. 12 में से 11 वर्गों के सूचकांक लाभ में रहे. इनमें 0.26 से 1.79 प्रतिशत की बढत रही. स्माल कप व मिडकैप शेयरों में भी भारी लिवाली देखने को मिली. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को के शेयर सबसे अधिक चमका. इसमें 3.49 प्रतिशत की बढत दर्ज हुयी.

सेंसेक्स की कंपनियों में 26 के शेयर लाभ में रहे, जबकि 4 में नुकसान दर्ज हुआ. एक्सिस बैंक, बजाज आटो, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस व ओएनजीसी के शेयरों में भी अच्छा लाभ दर्ज हुआ. बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ”इक्विटी खंड में एफआईआई की लिवाली तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार की धारणा को बल मिला. नयी सरकार द्वारा बेहतर सुधारों के क्रियान्वयन की उम्मीद के बीच सभी खंड के शेयरों में बढत देखने को मिली.”

टायर कंपनियों के शेयर भी चमक में रहे. हाल में रबड की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट आयी है जिससे इस क्षेत्र की कंपनियों का मुनाफा बढने की उम्मीद है. अपोलो टायर्स, सिएट टायर्स, डनलप इंडिया, फाल्कन टायर, गुडईयर इंडिया, जेके टायर्स, एमआरएफ व टीवीएस श्रीचक्र जैसी कंपनियों के शेयरों में 4.92 से 20 प्रतिशत की बढत दर्ज हुयी. वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ”बडी कंपनियों के शेयरों की मदद से सेंसेक्स व निफ्टी आज रिकार्ड उंचाई पर पहुंचे.”

एशियाई बाजारों में चीन, दक्षिण कोरिया व ताइवान में आज अवकाश था. वहीं हांगकांग के बाजार में 0.20 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि ताइवान का बाजार 0.23 प्रतिशत चढ गया. यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को 3.49 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.78 प्रतिशत, एसबीआई 1.94 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.80 प्रतिशत, विप्रो 1.66 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर 1.65 प्रतिशत, टीसीएस 1.50 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.29 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज 1.19 प्रतिशत व एक्सिस बैंक 1.18 प्रतिशत चढ गए. मारुति, सिप्ला, एलएंडटी, सेसा स्टरलाइट, सनफार्मा और आईटीसी के शेयरों में भी अच्छा लाभ दर्ज हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें