23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपोलो टायर्स 3450 करोड रुपये निवेश कर हंगरी में खोलगी कारखाना

नयी दिल्ली : अपोलो टायर्स की 44.22 करोड यूरो (लगभग 3450 करोड रुपये) के निवेश से हंगरी में एक नया कारखाना लगाने की योजना है. हंगरी सरकार द्वारा कंपनी को दिए गए निवेश अनुदान को यूरोपीय आयोग से मंजूरी मिल गयी है. आयोग के एक बयान में कहा गया है, ”परियोजना में 44.22 करोड यूरो […]

नयी दिल्ली : अपोलो टायर्स की 44.22 करोड यूरो (लगभग 3450 करोड रुपये) के निवेश से हंगरी में एक नया कारखाना लगाने की योजना है. हंगरी सरकार द्वारा कंपनी को दिए गए निवेश अनुदान को यूरोपीय आयोग से मंजूरी मिल गयी है.

आयोग के एक बयान में कहा गया है, ”परियोजना में 44.22 करोड यूरो का निवेश शामिल है और इससे 975 नये रोजगार सृजित होने का अनुमान है.” आयोग का कहना है कि यह कारखाना ग्योंग्योशालास्ज में लगाया जाएगा.

यूरोपीय आयोग ने पाया है कि अपोलो टायर्स को यह कारखाना लगाने के लिए कुल 9.57 करोड यूरो का क्षेत्रीय निवेश अनुदान यूरोपीय संघ अनुदान नियमों के अनुसार है. अपोलो टायर्स प्रवक्ता ने हालांकि इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.

यूरोपीय आयोग के अनुसार जून 2014 में हंगरी ने 4.82 करोड यूरो के प्रत्यक्ष अनुदान से एक नये टायर विनिर्माण संयंत्र को समर्थन देने को अधिसूचित किया था. इसके अलावा 28 लाख यूरो का रोजगार अनुदान और 4.47 करोड यूरो को कर भत्ता भी इसमें दिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें