17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स व निफ्टी रिकार्ड स्तर से नीचे

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गए. निवेशकों ने हाल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आइसीआइसीआइ बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी व ओएनजीसी में मुनाफा काटा. सेंसेक्स में जहां 55 अंक की गिरावट आई, वहीं निफ्टी 21 अंक टूट गया. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गए. निवेशकों ने हाल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आइसीआइसीआइ बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी व ओएनजीसी में मुनाफा काटा.

सेंसेक्स में जहां 55 अंक की गिरावट आई, वहीं निफ्टी 21 अंक टूट गया. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय में कोयला ब्‍लॉक आवंटन मामले की सुनवाई की वजह से भी बाजार में सतर्कता का रख था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,177.09 से 27,328.27 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 54.53 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,265.32 अंक पर आ गया। कल सेंसेक्स अपने सर्वकालिक रिकार्ड स्तर 27,319.85 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 27,354.99 अंक भी छुआ था.

इसी तरह निफ्टी 20.95 अंक या 0.26 प्रतिशत के नुकसान के साथ 8,152.95 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 8,126.50 से 8,174.55 अंक के दायरे में रहा. कल निफ्टी अपने रिकार्ड स्तर 8,173.90 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 8,180.20 अंक छुआ था.
एलएंडटी, भेल तथा एक्सिस बैंक के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ. हालांकि, बाजार में बिकवाली का दौर था, लेकिन सिप्ला, कोल इंडिया, गेल, टाटा मोटर्स, आइटीसी, महिंद्रा, टाटा पावर, टाटा स्टील, एसबीआइ व भारती एयरटेल में लाभ दर्ज हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 नुकसान में और 14 लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें