सेंसेक्स व निफ्टी रिकार्ड स्तर से नीचे
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गए. निवेशकों ने हाल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आइसीआइसीआइ बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी व ओएनजीसी में मुनाफा काटा. सेंसेक्स में जहां 55 अंक की गिरावट आई, वहीं निफ्टी 21 अंक टूट गया. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गए. निवेशकों ने हाल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आइसीआइसीआइ बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी व ओएनजीसी में मुनाफा काटा.
सेंसेक्स में जहां 55 अंक की गिरावट आई, वहीं निफ्टी 21 अंक टूट गया. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय में कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की सुनवाई की वजह से भी बाजार में सतर्कता का रख था.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,177.09 से 27,328.27 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 54.53 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,265.32 अंक पर आ गया। कल सेंसेक्स अपने सर्वकालिक रिकार्ड स्तर 27,319.85 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 27,354.99 अंक भी छुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.