20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं घटाया जाएगा सोना आयात शुल्क : निर्मला सीतारमण

नयी दिल्ली : वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किसोना आयात शुल्क में तुरंत किसी तरह की कटौती पर विचार नहीं किया जा रहा. पिछले साल बढते चालू खाते के घाटे (कैड) पर नियंत्रण के लिए सोने पर आयात शुल्क बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया था. सीतारमण ने कहाकि […]

नयी दिल्ली : वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किसोना आयात शुल्क में तुरंत किसी तरह की कटौती पर विचार नहीं किया जा रहा. पिछले साल बढते चालू खाते के घाटे (कैड) पर नियंत्रण के लिए सोने पर आयात शुल्क बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया था.

सीतारमण ने कहाकि मैं नहीं कह सकती कि आयात शुल्क में बढोतरी के कारण सोने की तस्करी बढी है लेकिन आयात शुल्क तुरंत घटाने के संबंध में कोई विचार नहीं किया जा रहा है.
सोने पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की जा रही है क्योंकि 2013-14 में इसका आयात घटकर 638 टन रह गया जो पिछले वित्त वर्ष में 845 टन था.सोनेके आयात में 2013 की शुरुआत में अचानक गिरावट के बाद सरकार ने इस पर आयात शुल्क विभिन्न चरणों में बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया था.
सरकार और रिजर्व बैंक ने सोने के आयात पर अन्य प्रतिबंध भी लगाए जिनमें आयात को निर्यात से जोडना ताकि विदेशी मुद्रा बाहर जाने से बचाया जा सके. समझा जाता है कि प्रतिबंध से तस्करी बढी है. वर्ष 2013-14 में सोने की तस्करी से जुडे मामले बढकर 2,441 तक पहुंच गये जबकि 2012-13 में 869 और 2011-12 में 500 मामले तस्करी से जुडे पकडे गये.
सोना आयात बढने से चालू खाते का घाटा 2012-13 में 88.2 अरब डालर यानी जीडीपी का 4.7 प्रतिशत तक पहुंच गया था. सोने के आयात पर प्रतिबंध बढने से 2013-14 में चालू खाते का घाटा कम होकर 32.4 अरब डालर यानी जीडीपी का 1.7 प्रतिशत रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें