कीटनाशक के मसले पर बंटा हुआ है चाय उद्योग

-ग्रीनपीस ने की एनपीएम अपनाने की अपील- नयी दिल्ली : चाय में कीटनाशक होने की ग्रीनपीस की रिपोर्ट जारी होने के कई हफ्ते बाद भी, इसके समाधान को लेकर चाय कंपनियों में सहमति नहीं बन पायी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के सुरक्षा की बात दुहरायी है और इस बात की सबसे पहले घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 3:32 PM

-ग्रीनपीस ने की एनपीएम अपनाने की अपील-

नयी दिल्ली : चाय में कीटनाशक होने की ग्रीनपीस की रिपोर्ट जारी होने के कई हफ्ते बाद भी, इसके समाधान को लेकर चाय कंपनियों में सहमति नहीं बन पायी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के सुरक्षा की बात दुहरायी है और इस बात की सबसे पहले घोषणा की है कि वह गैर-कीटनाशक प्रबंधन (एनपीएम) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अपनायेगी.

वहीं टाटा ग्लोबल बेवरेजेज चाहता है कि चाय के उत्पादन के समय कीटनाशक का इस्तेमाल कम किया जाये. ग्रीनपीस इंडिया ने अपील की है कि सभी चाय कंपनियां कीटनाशकों का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर एनपीएम को अपनायें. इसके बिना चाय में कीटनाशक खत्म होने की गारंटी नहीं की जा सकती.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version