सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर सेंसेक्स, 27 हजार से नीचे आया
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा तथा सेंसेक्स लगभग 62 अंक के नुकसान के साथ 27,000 अंक से नीचे 26,995.87 अंक पर आ गया. यह करीब दो सप्ताह में सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वादा किया है कि वह सीरिया […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा तथा सेंसेक्स लगभग 62 अंक के नुकसान के साथ 27,000 अंक से नीचे 26,995.87 अंक पर आ गया. यह करीब दो सप्ताह में सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वादा किया है कि वह सीरिया व इराक में आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर देंगे. ये दोनों ही तेल उत्पादक देश हैं. ऐसे में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी की आशंका बढी है, जिसके असर से यहां बाजार में गिरावट आयी.
सनफार्मा, ओएनजीसी तथा कोल इंडिया जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स में भी नुकसान दर्ज हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर 27,150.78 अंक तक गया. बाद में मुनाफावसूली उभरने से यह नीचे आया और अंत में 61.54 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 26,995.87 अंक पर बंद हुआ. यह 1 सितंबर के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 26,867.55 अंक पर बंद हुआ था. पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 324 अंक टूट चुका है.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.40 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 8,085.70 अंक पर बंद हुआ. यह 2 सितंबर के बाद निफ्टी का सबसे निचला स्तर है. उस दिन निफ्टी 8,083.05 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी 8,057.30 से 8,127.95 अंक के दायरे में रहा. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों से पहले एशियाई और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रूख से यह धारणा प्रभावित हुयी. सनफार्मा का शेयर 4.3 प्रतिशत लुढक गया. कंपनी के गुजरात के हलोल संयंत्र का अमेरिकी दवा प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण की खबरों से कंपनी के शेयर में गिरावट आयी.
कोल इंडिया का शेयर भी 3.53 प्रतिशत टूट गया. ऐसी अटकलें हैं कि सरकार कंपनी के शेयरों का एक हिस्सा बाजार मूल्य से रियायत पर बेचेगी. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कल कोल इंडिया, ओएनजीसी व एनटीपीसी के विनिवेश को मंजूरी दी थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में गिरावट आयी. जबकि एसबीआई, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्टरीज, एक्सिस बैंक, भेल, गेल तथा मारुति सहित 14 कंपनियों के शेयर लाभ में रहे. भारतीय बाजार की निगाह अब वृहद आर्थिक आंकड़ों उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति व औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर है. इनकी घोषणा कल व अगले सप्ताह होनी है.
हालांकि, रुपये में कुछ सुधार हुआ है और यह 60.77 प्रति डालर पर चल रहा था. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार कल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) ने करीब 10 करोड रुपये व घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआइआइ) ने 511.25 करोड रुपये के शेयरों की बिकवाली की. वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के शोध प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘रुपये में सुधार तथा एशियाई बाजारों के बेहतर रूख से भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. लेकिन दिन बढने के साथ फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी की आशंका से बाजार नीचे आ गया.’
सेंसेक्स की कंपनियों में जिन अन्य में गिरावट आयी उनमें विप्रो का शेयर 1.42 प्रतिशत टूट गया. डॉ रेड्डीज लैब 0.66 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.65 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.53 प्रतिशत व टाटा स्टील 0.43 प्रतिशत नीचे आए. वहीं दूसरी ओर एसबीआई का शेयर 1.90 प्रतिशत चढ गया. भेल के शेयर में 1.53 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.52 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.11 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 0.92 प्रतिशत व गेल इंडिया में 0.64 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.