एचपी पर लगा 5.9 करोड डालर का जुर्माना
सैन फ्रांसिस्को : एक जज ने अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी एचपी पर 5.88 करोड डालर का जुर्माना लगाया है. रुस के महाधिवक्ता के कार्यालय से जुडा एक बडा ठेका हासिल करने के लिए कंपनी ने वहां सरकारी अधिकारियों को घूस दी जिसके लिए उस पर यह जुर्माना लगाया गया. अमेरिकी न्याय विभाग ने कल एक विज्ञप्ति […]
सैन फ्रांसिस्को : एक जज ने अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी एचपी पर 5.88 करोड डालर का जुर्माना लगाया है. रुस के महाधिवक्ता के कार्यालय से जुडा एक बडा ठेका हासिल करने के लिए कंपनी ने वहां सरकारी अधिकारियों को घूस दी जिसके लिए उस पर यह जुर्माना लगाया गया.
अमेरिकी न्याय विभाग ने कल एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कंपनी के विदेशी भ्रष्टाचार व्यवहार कानून के रिश्वतरोधी व लेखा प्रावधानों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद उत्तरी कैलिफोर्निया अमेरिकी जिला जज लॉवेल जेनसेन ने एचपी पर यह जुर्माना लगाया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.