यूजर्स के संचार संबंधी आंकड़े देने के लिए अमेरिका ने दी थी याहू को धमकी

वाशिंगटन:अमेरिकी अधिकारियों ने याहू कोउपयोक्ताओं के संचार संबंधी आंकड़ों कीनिगरानी को लेकर चेतावनी दी थी. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि याहू यदि सरकार के एक गोपनीय कार्यक्रम को लागू नहीं करेगा तो उसे उस पर प्रतिदिन के हिसाब से ढाई लाख डालर (1.5 करोड रुपए) जुर्माना लगाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत कंपनी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 4:15 PM

वाशिंगटन:अमेरिकी अधिकारियों ने याहू कोउपयोक्ताओं के संचार संबंधी आंकड़ों कीनिगरानी को लेकर चेतावनी दी थी. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि याहू यदि सरकार के एक गोपनीय कार्यक्रम को लागू नहीं करेगा तो उसे उस पर प्रतिदिन के हिसाब से ढाई लाख डालर (1.5 करोड रुपए) जुर्माना लगाया जाएगा.

इस कार्यक्रम के तहत कंपनी को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर सरकार को अपने उपयोक्ताओं के संचार संबंधी आंकडे उपलब्ध कराने होंगे. अदालत के दस्तावेजों में यह खुलासा हुआ है.
याहू के वकील रोन बेल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि गोपनीयता से संबंधित एक अदालती समिति ने इन दस्तावेजों को सार्वजनिक किया. यह ऐसे दस्तावेज सार्वजनिक करने का एक दुर्लभ मामला है.
याहू के प्रमुख वकील रान बेल ने एक ब्लाग में लिखा कि हमें अमेरिकी सरकार के निगरानी प्रयासों को चुनौती देने के लिए कदम कदम पर कितनी जहमत उठानी पडी.
दस्तावेजों ने प्रिज्म गुप्तचरी कार्यक्रम पर नई रोशनी डाली है जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन ने लीक किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version