पांच मोटर कंपनियों में निवेश कर कमायें मुनाफा
त्योहारी सिजन आने पर मोटर कंपनियों की बिक्री बढ़ जाती है. त्योहारों में लोग दो पहिया व चार पहिया गाडि़या अधिक खरीदते हैं. हाल में भारत की सुधरती अर्थव्यवस्था से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मोटर कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा दिख रहा है. प्रस्तुत है ब्रोकर हाउस की रिसर्च रिपोर्ट […]
त्योहारी सिजन आने पर मोटर कंपनियों की बिक्री बढ़ जाती है. त्योहारों में लोग दो पहिया व चार पहिया गाडि़या अधिक खरीदते हैं. हाल में भारत की सुधरती अर्थव्यवस्था से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मोटर कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा दिख रहा है. प्रस्तुत है ब्रोकर हाउस की रिसर्च रिपोर्ट पर आधारित वे पांच मोटर कंपनियां जहां निवेश कर आप कमा सकते हैं बेहतर मुनाफा :
टीवीएस मोटर्स
दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस निवेश के लिहाज से बेहतर कंपनी है. अलग-अलग ब्रोकर हाउस भी इसके शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. फिलहाल 225-226 रुपये के आसपास इसका शेयर ट्रेड कर रहा है. जारी वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीने में इस शेयर ने 28.8 प्रतिशत ग्रोथ किया. इसके स्कूटर सेगमेंट में 62.4 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है. जल्द ही बाजार में इसकी 110 सीसी की स्कूटी आने वाली है. अगस्त महीने में कंपनी ने 45 वृद्धि बिक्री में दर्ज की है. बाजार के जानकार इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकर हाउस शेरखान ने पांच सितंबर के रिसर्च रिपोर्ट में इसकी कीमत 250 रुपये के आसपास जाने का अनुमान लगाया है. मार्केट के कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर टीवीएस मोटर 2015 की पहली या दूसरी तिमाही में 350 सीसी और 500 की बाइक लांच कर लेती है, तो कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होगा.
हीरोमोटो कॉर्प
ब्रोकिंग हाउस एलकेजी ने अगस्त की अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर निवेशकों को हीरोमोटो कॉर्प में निवेश की सलाह दी थी. इसके अनुसार, इसकी कीमत 2834 रुपये के आसपास जायेगी. फिलहाल यह 2759 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा है. अगले साल की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प तीन नये मॉडल लांच करने वाली है. त्योहारीमौसम में भी हीरो बाजार में 12 नया वर्जन भी लाने जा रही है. इस कारण इसका मार्केट ग्रोथ बेहतर रहने कीसंभावना है. कंपनी 2016 में ब्राजील में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स का शेयर इस समय 516 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा है. ब्रोकिंग हाउस एलकेपी की पांच सितंबर की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत 613 रुपये के आसपास जायेगी. ब्रोकिंग हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी अगस्त मध्य की अपनी रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर इसके लिए लक्ष्य 612 रुपये निर्धारित किया है. आने वाले दिनों में घरेलू मार्केट में इसके वाहनों की मांग बढ़ने की पूरी संभावना है. मार्केट विश्लेषक टाटा मोटर्स डीवीआर में भी निवेश की सलाह दे रहे हैं. ग्लोबल एक्सपोजर के कारण भी इसमें निवेश फायदेमंद बताया जा रहा है. दूसरे देशों में इसकी गाडि़यों की मांग में इजाफा दर्ज किया गया है.
बजाज ऑटो
बजाज ऑटो का शेयर फिलहाल 2346 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा है. बाजार के जानकार, आने वाले दिनों में इसके मार्केट में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद जता रहे हैं. ब्रोकिंग हाउस फिनक्विस्ट 11 अगस्त की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत 2775 रुपये के आसपास जा सकती है. अगले वर्ष यह पल्सर व अन्य श्रेणी के पांच नयी बाइक लांच करने वाली है. यूरोप की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम के साथ टाइअप कर आरसी 200 व आरसी 390 बाइक लांच करने का भी इसको लाभ होगा.
मारुति
निवेशकों के लिए मारुति एक बेहतर विकल्प है. अगस्त 2014 में अगस्त 2013 की तुलना में घरेलू बाजार में मारुति के वाहनों की बिक्री में 30.43 प्रतिशत का इजाफा हुआ. ब्रोकिंग हाउस आइआइएफएल ने 27 अगस्त की एक रिपोर्ट के आधार पर इसकी कीमत 3800 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है. घरेलू बाजार में यात्री कार में इसकी हिस्सेदारी हाल में बढ़ी है. फिलहाल इसके शेयर 2971 रुपये के आसपास में ट्रेड हो रही है. इसी महीने कीशुरुआत में इसकी सबसे कम तेल खपत वाली कार की बुकिंग भी शुरू हुई है. इससे भी इसे लाभ होगा.
(यह सलाह प्रभात खबर डॉट कॉम की नहीं है, बल्कि पाठकों की सहायता के लिए मार्केट के विश्लेषकों व ब्रोकिंग हाउस की रिसर्च रिपोर्ट पर आधारित है.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.