जम्मू-कश्मीर: बीएसएनएल की ओर से लोगों को मिलेगी मुफ्त बातचीत की सुविधा
नयी दिल्ली : संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि बाढग्रस्त कश्मीर में लोगों को बीएसएनएल नेटवर्क पर एक सप्ताह के लिये मुफ्त में बातचीत की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुंछ को छोडकर घाटी में काफी हद तक अथवा कहीं आंशिक रुप से मोबाइल संपर्क बहाल कर लिया गया […]
नयी दिल्ली : संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि बाढग्रस्त कश्मीर में लोगों को बीएसएनएल नेटवर्क पर एक सप्ताह के लिये मुफ्त में बातचीत की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुंछ को छोडकर घाटी में काफी हद तक अथवा कहीं आंशिक रुप से मोबाइल संपर्क बहाल कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुल 12,306 मोबाइल टावर (बेस ट्रांसिवर स्टेशन) में से 6,811 डूबे हैं जिनमें से 1,208 की मरम्मत कर ली गयी है. प्रसाद ने अपने मंत्रालय के पहले 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘लोग बाढग्रस्त इलाके में बीएसएनएल नेटवर्क के जरिये एक सप्ताह तक मुफ्त बात कर सकते हैं. उन्हें हर दिन 60 मिनट मुफ्त बातचीत की सुविधा प्रदान की गयी है.’
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में 8,000 लैंडलाइन कनेक्शन काम करने लगे हैं और सरकार ने हवाईअड्डे पर 5 मुफ्त सार्वजनिक टेलीफोन बूथ (पीसीओ) खोले हैं. घाटी में दूरसंचार नेटवर्क की स्थिति के बारे में प्रसाद ने कहा ‘पुंछ के अलावा मोबाइल सेवा घाटी के हर हिस्से में काफी हद तक या आंशिक रुप से बहाल कर ली गयी है.’ बीएसएनएल ने कल कहा था कि बाढग्रस्त कश्मीर घाटी में दूरसंचार सेवा सामान्य की जा रही है और प्रभावित नेटवर्क में से करीब 80 प्रतिशत बहाल कर लिया गया है.
सरकारी कंपनी ने कहा कि उसने बाढ प्रभावित 92 मोबाइल टावर बहाल कर लिए हैं. कुल 473 टावर काम कर रहे हैं जबकि पूरे राज्य में 934 टावर हैं. एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर, एयरसेल और रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) समेत अन्य निजी कंपनियों ने भी राज्य के विभिन्न भागों में अपना नेटवर्क बहाल कर लिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.