पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता!
मुंबई: आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के मद्देनजर सरकार को डीजल कीमतों को नियंत्रण-मुक्त करना चाहिए.डीजल 50 पैसा और पेट्रोल 1 रूपए सस्ता हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो सात सालों में पहली बार डीजल के दाम घटेंगे. गौरतलब है कि डीजल […]
मुंबई: आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के मद्देनजर सरकार को डीजल कीमतों को नियंत्रण-मुक्त करना चाहिए.डीजल 50 पैसा और पेट्रोल 1 रूपए सस्ता हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो सात सालों में पहली बार डीजल के दाम घटेंगे.
गौरतलब है कि डीजल के दाम सरकार तय करती है. इन पर कंपनियों का नियंत्रण नहीं होता है और डीजल के दाम पर चुनावों का असर भी हो सकता है.
राजन ने कहा कि आईआईपी में गिरावट प्रदर्शित करती है कि अभी सुधार असमान है.राजन ने कहा कि जन धन एक अच्छी योजना है, इसका लक्ष्य गति और संख्या नहीं, बल्कि सार्वभौमिक होना चाहिए.राजन ने कहा कि हालिया घोटाले रिण प्रक्रिया के बेहतर आंतरिक आकलन की आवश्यकता दर्शाते हैं.राजन ने सरकार संचालित बैंकों के लिए अधिक संचालन स्वतंत्रता का आह्वान दोहराया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.