वैश्विक संकेतों के बीच बिकवाली के कारण सेंसेक्‍स 324, निफ्टी 134 अंक गिरा

अमेरिका में मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरें बढने की आशंका मुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज शुरु होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 324 अंक टूटकर 26,492.51 अंक रह गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 3:04 PM

अमेरिका में मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरें बढने की आशंका

मुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज शुरु होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 324 अंक टूटकर 26,492.51 अंक रह गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 गिरकर 7,932.90 अंक रह गया. सेंसेक्स व निफ्टी में यह सात सप्ताह की सबसे बडी गिरावट है. फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले ब्याज दरें बढाने से पूंजी की निकासी बढेगी जिससे उभरते बाजार प्रभावित हो सकते हैं. बीएसई के सभी 12 वर्गों के सूचकांक नुकसान में रहे. स्मॉलकैप व मिडकैप में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,854.90 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 26,861.29 अंक तक गया. हालांकि, बाद में बडी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दौर चलने से यह दिन के निचले स्तर 26,464.03 अंक तक आया. अंत में 324.05 अंक या 1.21 प्रतिशत के नुकसान से 26,492.51 अंक पर बंद हुआ. एक अगस्त के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बडी गिरावट है. उस दिन सेंसेक्स 414.13 अंक टूटा था. 26 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 26,442.81 अंक पर बंद हुआ था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.10 अंक या 1.36 प्रतिशत के नुकसान से 8,000 से नीचे यानी 7,932.90 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 7,925.15 से 8,044.90 अंक के दायरे में रहा. निफ्टी में आज की गिरावट 1 अगस्त के बाद सबसे बडी है. उस दिन निफ्टी 118.70 अंक टूटा था. प्रमुख शेयरों में आज टाटा पॉवर को सबसे ज्यादा 5.85 प्रतिशत का नुकसान हुआ. इसके अलावा टाटा स्टील, हिन्डाल्को, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्टरीज, गेल, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और एल एण्ड टी में भी गिरावट रही. हालांकि, गिरावट के इस दौर में भी डा. रेड्डी, भारती एयरटेल और आईटीसी में बढत दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version