कई दिनों की गिरावट के बाद सोना संभला
नयी दिल्लीः लगातार गिरावट के बाद नये सप्ताह में सोने के मूल्य संभलने के संकेत मिल रहे है. सोमवार को सोने के मूल्य में 25 रुपये का इजाफा हुआ वहीं मंगलवार को इसके मूल्य में 68 रुपये की बढोत्तरी दर्ज की गयी. सोना मंगलवार दोपहर तीन बजे तक 27067 रुपये प्रति दस ग्राम की दर […]
नयी दिल्लीः लगातार गिरावट के बाद नये सप्ताह में सोने के मूल्य संभलने के संकेत मिल रहे है. सोमवार को सोने के मूल्य में 25 रुपये का इजाफा हुआ वहीं मंगलवार को इसके मूल्य में 68 रुपये की बढोत्तरी दर्ज की गयी. सोना मंगलवार दोपहर तीन बजे तक 27067 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से ट्रेड हो रहा था.
भारतीय बाजार में माना जाता है कि श्राद्ध मास में मांग में कमी आ जाने से गिरावट दर्ज की जा रही है. दूसरी तरफ अंतराष्ट्रीय बाजार में चीन इस साल भारत को पीछे छोड़कर दुनिया में गोल्ड का सबसे बड़ा कंज्यूमर बन गया है. संभावना है कि चीन आगले साल सोने की जोरदार खरीदारी करेगा. भारत अपनी खरीदारी से ग्लोबल मार्केट में बड़ा असर डालने वाला देश नहीं रह गया है. इसका प्रमुख कारण करेंट अकाउंट डेफिसिट (कैड) काबू करने के लिए सोने के इंपोर्ट पर सरकार की तरफ से लगाई गई बंदिशें है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.