अगस्त में सोने का आयात बढकर 2.03 अरब डालर पर
नयी दिल्ली:देश में सोने का आयात अगस्त में बढकर 2.03 अरब डालर पर पहुंच गया. पिछले साल इसी महीने में सोने का आयात 73.87 करोड डालर रहा था. हालांकि जुलाई में सोने का आयात 26.39 प्रतिशत घटकर 1.81 अरब डालर रहा था. लगातार सात माह तक गिरावट के बाद आखिरी बार जून में सोने का […]
नयी दिल्ली:देश में सोने का आयात अगस्त में बढकर 2.03 अरब डालर पर पहुंच गया. पिछले साल इसी महीने में सोने का आयात 73.87 करोड डालर रहा था. हालांकि जुलाई में सोने का आयात 26.39 प्रतिशत घटकर 1.81 अरब डालर रहा था. लगातार सात माह तक गिरावट के बाद आखिरी बार जून में सोने का आयात बढा था.
समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात बढने से देश का व्यापार घाटा अगस्त में मामूली रुप से बढकर 10.83 अरब डालर पर पहुंच गया. सरकार ने बढते चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश के लिए सोने के आयात पर अंकुश लगाए थे.
भारत दुनिया में सोने का सबसे बडा आयातक है. यहां सोने का आयात मुख्य रुप से आभूषण उद्योग की मांग पूरी करने के लिए किया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.