मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सरकार से 900 करोड रुपये के और पूंजी निवेश की मांग की है. इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राकेश सेठी ने फिक्की और आईबीए द्वारा आयोजित सालाना बैंकिंग कार्यक्रम के मौके पर अलग से कहा, ‘हमने सरकार से 900 करोड रुपये की और पूंजी मांगी है.
आमतौर पर यह निवेश सितंबर के बाद आता है.’ सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी निवेश के लिए सिर्फ 11,200 करोड रुपये की राशि रखी है. सेठी ने बताया कि बैंक के निदेशक मंडल ने सरकार से 320 करोड रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. इस बारे में फैसला तभी किया जाएगा जब ऋण की काफी ऊंची मांग होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या बैंक अपने ऋण पर ब्याज दर घटाएगा, सेठी ने कहा कि इस बारे में परिसंपत्ति देनदारी समिति द्वारा फैसला लिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.