सोने की कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली: विदेशी बाजारों में सोने की कीमत के दो सप्ताह के निम्न स्तर पर जाने के बाद कमजोर वैश्विक रुख के अनुरुप कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,955 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एमसीएक्स में […]
नयी दिल्ली: विदेशी बाजारों में सोने की कीमत के दो सप्ताह के निम्न स्तर पर जाने के बाद कमजोर वैश्विक रुख के अनुरुप कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,955 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.
एमसीएक्स में सोने के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 130 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,955 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 189 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 117 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,775 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 2,578 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख से यहां वायदा कारोबार में सोना कीमतें प्रभावित हुई. इस बीच सिंगापुर में सोने की कीमत 2.80 डालर अथवा 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,375.40 डालर प्रति औंस रह गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.