नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 481 अंक उछलकर 27,112.21 पर बंद, निफ्टी भी 139 अंक से अधिक बढकर 8,114.75 अंक पहुंचा.
आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह लगभग 9.25 बजे 53.21 अंकों की गिरावट के साथ 26,578.08 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,959.85 पर पहुंच गया.
आज सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 57.40 अंकों की गिरावट के साथ 26,573.89 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,950.65 पर खुला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.