इंफोसिस ने किया माइक्रोसॉफ्ट और हिताची से टाईअप
नयी दिल्ली : इंफोसिस ने कल इस बात का खुलासा किया कि वह क्लाउड, बिग डेटा एंड एनालिटिक्स, कम्युनिकेशन बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, हिताची डेटा सिस्टम्स और हुआवेई से टाईअप किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह माइक्रोसॉफ्ट अजुरे मशीन लर्निंग के लिए वैश्विक सेंटर फोर एक्सिलेंस बनायेगी, […]
नयी दिल्ली : इंफोसिस ने कल इस बात का खुलासा किया कि वह क्लाउड, बिग डेटा एंड एनालिटिक्स, कम्युनिकेशन बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, हिताची डेटा सिस्टम्स और हुआवेई से टाईअप किया है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह माइक्रोसॉफ्ट अजुरे मशीन लर्निंग के लिए वैश्विक सेंटर फोर एक्सिलेंस बनायेगी, जिसमें वित्त वर्ष 2015 के आखिर तक 1000 इंजीनियर्स को ट्रेनिंग दी जायेगी.
इसके अनुसार जापानी कंपनी हिताची की सहायक एचडीएस के साथ करार से एंटरप्राइज इंफ्रास्ट्रक्चर की पेशकश की जायेगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.