यूको बैंक किंगफिशर एयरलाइंस को भेज सकता है नोटिस

कोलकाता:सार्वजनिक क्षेत्र का यूको बैंककिंगफिशर एयरलाइंस को नोटिस भेज सकता है .बैंक किंगफिशर एयरलाइंस को ‘विलफुल डिफाल्डर’ नोटिस भेजने की संभावना टटोल रहा है. यूको बैंक के चेयरमैन अरुण कौल ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं को जानकारी दी कि कर्ज में फंसी किंगफिशर एयरलाइंस को ‘जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला’ नोटिस भेजने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 3:11 PM
कोलकाता:सार्वजनिक क्षेत्र का यूको बैंककिंगफिशर एयरलाइंस को नोटिस भेज सकता है .बैंक किंगफिशर एयरलाइंस को ‘विलफुल डिफाल्डर’ नोटिस भेजने की संभावना टटोल रहा है.
यूको बैंक के चेयरमैन अरुण कौल ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं को जानकारी दी कि कर्ज में फंसी किंगफिशर एयरलाइंस को ‘जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला’ नोटिस भेजने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है.
’किंगफिशर एयरलाइंस का परिचालन काफी समय से बंद है. उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया पहले ही किंगफिशर एयरलाइंस को ‘विलफुल डिफाल्टर’ घोषित कर चुका है जबकि एसबीआई, पीएनबी व आईडीबीआई ने इस दिशा में पहल की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version