डब्ल्यूडब्ल्यूई और टेन स्पोर्ट्स का समझौता 5 साल के लिए बढा
मुंबई : खेल प्रसारक टेन स्पोर्ट्स ने आज कहा कि विश्व कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने इस चैनल के साथ अपना टेलीविजन वितरण समझौता पांच और वर्ष के लिए बढाया है. यह समझौता 31 दिसंबर 2019 तक बढाया गया है. अमेरिकी मनोरंजन फर्म डब्ल्यूडब्ल्यूई मुख्य रुप से पेशेवर कुश्ती से जुडी है. भारत में टेन स्पोर्ट्स […]
मुंबई : खेल प्रसारक टेन स्पोर्ट्स ने आज कहा कि विश्व कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने इस चैनल के साथ अपना टेलीविजन वितरण समझौता पांच और वर्ष के लिए बढाया है. यह समझौता 31 दिसंबर 2019 तक बढाया गया है. अमेरिकी मनोरंजन फर्म डब्ल्यूडब्ल्यूई मुख्य रुप से पेशेवर कुश्ती से जुडी है. भारत में टेन स्पोर्ट्स को वर्ष 2002 में डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ शुरु किया गया था.
टेन स्पोर्ट्स के सीईओ राजेश सेठी ने कहा, ‘‘हम भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ अपनी लंबी सफल साझे दारी आगे बढाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. वर्ष 2002 से अधिकारधारक होने के नाते हमने डब्ल्यूडब्ल्यूई को खेल मनोरंजन जगत में बढते हुए देखा है और वर्ष 2019 तक के इस नये समझौते के साथ, हमें अपनी साझेदारी नये स्तर तक ले जाने का विश्वास है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.