नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार को उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक उसके एसएमई प्लेटफार्म पर कुल 100 कंपनियां सूचीबद्ध हो जाएंगी. एक्सचेंज ने करीब दो साल पहले छोटे उद्यमियों के लिए यह प्लेटफार्म शुरु किया था. फिलहाल बीएसइ के एसएमइ प्लेटफार्म पर कुल 66 कंपनियां सूचीबद्ध हैं जिनका बाजार पूंजीकरण 7,900 करोडरुपयेहै.
इन कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के जरिये 550 करोड रुपये जुटाए हैं. बीएसइ के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा, ‘कुल मिलाकर हमारे इस प्लेटफार्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और दो साल में हम 66 कंपनियों को सूचीबद्ध कर पाए हैं. अगले दो माह में हम 20-25 और कंपनियों को सूचीबद्ध करेंगे और दिसंबर अंत तक इस प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या 100 हो जाएगी.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.