नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कपंनियों को पिछले सप्ताह 39,391.49 करोड़ रुपये का झटका लगा. सबसे अधिक नुकसान तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को हुई. ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्टरीज, कोल इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी, जबकि टीसीएस, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के मूल्यांकन में कुल 26,758.27 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 20,661.51 करोड़ रुपये घटकर 3,46,497.35 करोड़ रुपये जबकि कोल इंडिया का 7,642.8 करोड़ रुपये गिरकर 2,18,451.46 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्टरीज का बाजार मूल्यांकन 6,824.25 करोड़ रुपये घटकर 3,21,677.70 करोड़ रुपये और एसबीआई का पूंजीकरण 4,262.93 करोड़ रुपये गिरकर 1,91,757.30 करोड़ रुपये रह गया. इनके उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 20,018.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,30,433.33 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 3,116.42 करोड़ रुपये की बढोतरी के साथ 2,86,634.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.